पंजाब के बार्डर एरिया में माेदी और अमित शाह की रैलियाें काे लेकर सुरक्षा सख्त

0
93

जासं । पंजाब के चुनावी समर में बुधवार काे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पंजाब के बार्डर इलाकों में रैलियां करेंगे। इसकाे लेकर सुरक्षा एजेंसियाें ने चाैकसी बढ़ा दी है। पीएम जहां दोपहर 12 बजे पठानकोट में संबोधित करेंगे वहीं शाम चार बजे अमित शाह फिरोजपुर में जनसभा करेंगे। कपड़ा एवं उद्योग मंत्री स्मृति ईरानी बठिंडा, कपूरथला, फगवाड़ा व जालंधर पश्चिमी में रैलियां करेंगी। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी बठिंडा और भदौड़ में प्रचार करेंगे और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल जालंधर में रोड शो करेंगे।

पीएम सुबह 10.40 पर दिल्ली एयरपोर्ट से पठानकोट एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक 11 बजकर 50 मिनट पर प्रधानमंत्री पठानकोट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग से पठानकोट-जालंधर-जम्मू हाईवे से सटे भरोली कलां गांव में स्थित 21 सब एरिया ग्राउंड में पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे।

40 हजार से अधिक कुर्सियां लगाई

दोपहर 12 बजे से लेकर 12 बजकर 40 मिनट तक प्रधानमंत्री की चुनावी रैली होगी। इसके बाद 12.45 बजे प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से पठानकोट एयरपोर्ट की ओर रवाना होंगे और वहां से लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे। उनकी रैली के लिए 40 हजार से अधिक कुर्सियां लगाई गई हैं। प्रधानमंत्री के पठानकोट एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद से लेकर प्रधानमंत्री की रवानगी तक जालंधर हाईवे पर ट्रैफिक को बंद किया जा सकता है।

17 को हलका पूर्वी में संजय तलवाड़ के पक्ष में रोड शो व रैली करेंगी प्रियंका गांधी

हलका पूर्वी में विधायक संजय तलवाड़ के समर्थन में प्रियंका गांधी, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू 17 फरवरी को रैली व रोड शो करेंगे। विधायक संजय तलवाड़ ने बताया कि हलके में रोड शो करने के बाद राहों रोड पर एक रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली में प्रियंका गांधी, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व नवजोत सिंह सिद्धू मतदाताओं को संबोधित करेंगे। संजय तलवाड़ ने बताया कि रोड शो व रैली की तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने बताया कि सभी नेता रविदास मंदिर में भी नतमस्तक होंगे।