मध्‍य प्रदेश में कोरोना के 77 नए मरीज मिले, सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 400 के पार

0
94

भोपाल। देश के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण का साया एक बार फिर गहराने लगा है। गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 77 नए मामले सामने आए। इनमें से सर्वाधिक 43 मरीज इंदौर में मिले हैं। भोपाल में 16 संदिग्‍धों की टेस्‍ट रिपोर्ट पाजिटिव आई है, वहीं जबलपुर में 11 नए मरीजों की पहचान हुई। इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा भी 400 के स्‍तर को पार कर गया। अब प्रदेश में 407 सक्रिय मरीज हैं, जिनमें से सर्वाधिक 237 मरीज इंदौर में हैं। इससे एक दिन पहले प्रदेश में कोरोना के 72 मामले सामने आए थे। हालांकि यह अच्छी बात है कि पॉजिटिव आने वाले मरीज गंभीर नहीं हो रहे हैं।

भोपाल में 24 घंटे में मिले 16 मरीज
भोपाल में गुरुवार को कोरोना के 6645 सैंपल की जांच में 16 मरीज मिले हैं। जिले में इस महीने एक दिन में मिले मरीजों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ ही भोपाल में सक्रिय मरीजों की संख्या भी 77 हो गई है। अक्टूबर के बाद पहली बार कोरोना के 6000 से ज्यादा सैंपल की जांच की गई है। सीएमएचओ डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भोपाल में सक्रिय 77 मरीजों में से 13 अस्पतालों में भर्ती हैं बाकी होम आइसोलेशन में है।

इटारसी में दो दिन में मिले चार मरीज
नए साल की विदाई से पहले इटारसी में कोरोना ने फिर पैर पसारे हैं। बुधवार को एक रेलकर्मी की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद गुरुवार को सराफा बाजार के एक बड़े कारोबारी के परिवार की 3 महिलाओं की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। पता चला है कि सराफा कारोबारी के परिवार की ये महिलाएं पिछले दिनों दूसरे राज्य की यात्रा कर लौटीं थीं। इसके बाद उनमें कोरोना के लक्षण उभरे। जांच कराने पर तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दो दिन में अचानक मरीज बढ़ने से प्रशासन भी सकते में आ गया है।