कांग्रेस के लिए बेहद कड़वे रहे राज्यसभा चुनाव के नतीजे, रिजल्‍ट से मिला बड़ा सबक…

0
225

नई दिल्‍ली। राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election 2022) के नतीजे कांग्रेस के लिए बेहद कड़वे रहे हैं। ऐसे में जब कांग्रेस 2024 की तैयारियों को अंजाम देने के लिए आगे बढ़ रही है इन नतीजों ने पार्टी में एकजुटता सुनिश्चित करने का सबक देने का काम किया है। विश्लेषकों का कहना है कि केंद्रीय नेतृत्व को अब अधिक व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाने की दरकार है जिसके सकारात्मक नतीजे सामने आएंगे।

कुछ विश्लेषकों ने यह भी बताया कि हरियाणा में बाहरी उम्‍मीदवारों को उतारना भूपिंदर सिंह हुड्डा जैसे क्षेत्रीय क्षत्रपों के लिए प्रतिकूल साबित हो सकता है। इस मामले में गांधी परिवार की ओर से कुशल प्रबंधन की दरकार थी। राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने चार में से तीन सीटों पर जीत दर्ज की जबकि हरियाणा में उसे एक झटका लगा। हरियाणा में अजय माकन भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा से हार गए।

कांग्रेस के हरियाणा विधायक और अधिकृत पोलिंग एजेंट बीबी बत्रा ने कहा कि पार्टी के एक विधायक का वोट अवैध घोषित किया गया जबकि पार्टी विधायक कुलदीप बिश्नोई ने निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को क्रास वोट दिया। हरियाणा में नेताओं की एकता की कमी पार्टी की हार का कारण बनती नजर आ रही है। मतदान के बाद बिश्नोई ने ट्वीट कर कहा कि फन कुचलने का हुनर आता है मुझे, सांप के खौफ से जंगल नही छोड़ा करते… केंद्रीय कांग्रेस नेतृत्व बिश्नोई का दिल नहीं जीत पाया।