दुनियाभर में अब तक 43 हजार से ज्यादा मौतें, भारत में मरने वालों की संख्या 45 हुई

0
402

Corona Virus Outbreak: कोरोना वायरस (Corona Virus) का दुनियाभर के वैज्ञानिक अब तक कोई इलाज नहीं ढूंढ पाए है. वैज्ञानिकों (Scientist) के सामने कोरोना की वैक्सीन बनाने की चुनौती लगातार बनी हुई हैं. उधर कोरोना (Corona) से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जहां भारत (India) में अब तक कोरोना के संक्रमण (Corona Infection) से 45 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं दुनियाभर (Worldwide) में मरने वालों का आंकड़ा 43 हजार के पार पहुंच गया है.

भारत में अब तक कोरोना के 1,590 मामले सामने आए हैं तो वहीं दुनियाभर में ये संख्या 872,712 हो गई हैं. हालांकि, बिना किसी सटीक इलाज और कोरोना की वैक्सीन के भी डॉक्टर्स ने दुनियाभर के संक्रमित लोगों में से 184,514 लोगों को इलाज के बाद ठीक कर लिया है. वर्तमान हालातों को देखते हुए कहा जा सकता है कि कोरोना वायरस से सबसे अधिक अमेरिका प्रभावित हुआ है. क्योंकि यहां संक्रमण के साथ मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है.

अमेरिका बना कोरोना का केंद्र

अमेरिका में अब तक कोरोना संक्रमण के 188,592 मामले सामने आ चुके हैं और 4,056 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका के सामने सबसे बड़ी चिंता इस बात की है किया इलाज के बाद भी लोग ठीक नहीं हो पा रहे. अमेरिका में अब तक सिर्फ 7,251 लोगों को ही इलाज के बाद ठीक किया जा सका है. वहीं भी 177,285 लोग जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. इनमें से भी 4,576 लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

कोरोना ने यूरोपीय देशों में मचया तांडव

यूरोप भी कोरोना वायरस की मार से बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. यूरोप महाद्वीप के कई शक्तिशाली देश इस वायरस से बुरी तरह से टूट चुके हैं. जिनमें इटली, स्पेन, इंग्लैंड. नीदरलैंड्स, फ्रांस और जर्मनी जैसे देश शामिल है. सबसे बुरे हालात इटली के हैं यहां अब तक 12,428 लोगों की मौत हो चुकी है. जो दुनिया के किसी देश में कोरोना से होने वाली मौतों से ज्यादा है. वहीं अमेरिका के बाद यहां सबसे अधिक संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं. इटली में अब तक कोरोना संक्रमण के 105,792 मामले सामने आए हैं. वहीं स्पेन में भी कोरोना संक्रमण का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. यहां भी पीड़ितों की संख्या एक लाख को पार कर गई है. स्पेन में अब तक कोरोना से 102,136 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 9,053 लोगों की जान जा चुकी है.

फ्रांस में कोरोना ने ली 3500 से अधिक लोगों की जान

इसके अलावा फ्रांस में भी कोरोना से 3,523 लोगों की मौत हो चुकी है और यहां 52,128 संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं. इंग्लैंड में भी हालात बदतर होते जा रहे हैं. यहां अब तक संक्रमण के 25,150 मामले सामने आ चुके हैं और 1,789 लोगों की मौत हो चुकी है. जर्मनी में 788 लोगों की मौत हुई है लेकिन यहां पीड़ितों की संख्या फ्रांस और इंग्लैंड से ज्यादा है. जर्मनी में अब तक 52,128 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

ईरान में मरने वालों की संख्या तीन हजार के पार

ईरान में मरने वालों का आंकड़ा 3,036 हो गया है और यहां अब तक 47,593 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है. स्विटजरलैंड और बेल्जियम में भी पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्विटजरलैंड में अब तक 16,605 मामले सामने आ चुके हैं और यहां 433 लोगों की मौत हुई है. वहीं बेल्जियम में 13,964 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यहां 828 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं नीदरलैंड्स में भी मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,039 हो गई है. यहां अब तक 12,595 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

तुर्की में 13 हजार से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव

तुर्की में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते 214 लोगों की जान जा चुकी है और यहां 13,531 लोगों को कोरोना हो गया है. यूरोप के देश ऑस्ट्रिया में अब तक कोरोना के 10,366 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं यहां 146 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन में मरने वालों की संख्या 3,312 हो गई है और यहां 81,554 मामले सामने आए हैं. जिनमें से ज्यादातर लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.