शवों की खाद बनाकर सब्जियां उगा रहे हैं नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग

0
787

प्‍योंगयोंग. एक तरफ जहां दुनिया के सभी देश कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जारी अभियान में जुटे हुए हैं उधर नॉर्थ कोरिया (North Korea) लगातार मिसाइल परीक्षण करने में व्यस्त है. नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) पर कई तरह के संगीन आरोप लगते रहे हैं लेकिन इस बार उन पर मानवता को शर्मसार करने वाला आरोप लगा है. नॉर्थ कोरिया की जेल से भागी एक महिला ने खुलासा किया है कि किम जोंग उन अपने विरोधियों का क़त्ल करवाने के बाद उनके शरीर को खेत में खाद के तौर पर इस्तेमाल करवा रहा है.

डेली मेल में छपी एक खबर के मुताबिक उत्तर कोरिया की जेल में कैद रह चुकीं किम इल सून ने नॉर्थ कोरिया में जारी अपराधों की जांच के लिए बनाई गई एक अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी के सामने कहा है कि नॉर्थ कोरिया के शासक मानव शरीरों का इस्तेमाल खेतों में खाद के रूप में कर रहे हैं. आरोप है कि सरकार विरोधियों के लिए राजधानी प्योंगयोंग के पास एक शिविर बनाया गया है और यहां की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों के खाने के लिए पास ही के खेतों में सब्जियां और अन्य चीज़ें उगाई जाती हैं. इन खेतों में ही राजनीतिक कैदियों की लाशों को खाद की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है.

किम जोंग के कहने पर हो रहा है ये काम
इल सून ने आरोप लगाया है कि ये अपराध किम जोंग उन के निर्देशों पर ही किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि खेती कर रहे सुरक्षा गार्ड्स को भी ये तरीका काफी पसंद है. इल सून के मुताबिक सुरक्षा गार्ड्स का मानना है कि इंसानी शरीरों की खाद बेहद उपजाऊ होती है और इसी के चलते शिविर के आस-पास की ज़मीन अच्छी उपज पैदा कर रही है. ये शिविर एक पहाड़ के पास है अब योजना है कि और बंदियों को मारकर और उनकी खाद बनाकर आस-पास की और ज़मीन को भी उपजाऊ बनाया जाए.

ये मानवाधिकार कमेटी डायरेक्‍टर ग्रेग स्‍कारलेओइयू ने इस बयान के बाद कहा है कि इल सून की गवाही से स्पष्ट है कि उत्तर कोरिया में मानवाधिकार अपराध खुलेआम जारी हैं. इल सून बीते साल ऊतार कोरिया से भाग आईं थीं और फिलहाल दक्षिण कोरिया के सोल शहर में रह रहीं हैं.