प्रियंका वाड्रा ने भरा जोश, बोली- पार्टी दे रही युवाओं को मौका लेकिन ना भूलें वरिष्ठों का सम्मान

0
199

बरेली। Bareilly Booth Management Class : कांग्रेस के आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पिछले चार सालों में पार्टी का जनाधार काफी बढ़ा है। 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 51 लाख वोट मिले थे। जबकि 2021 में हुए जिला पंचायत के चुनावों में कांग्रेस ने 1.72 करोड़ वोट हासिल किए हैं। उन्होंने कहा कि 2022 में कांग्रेस की सरकार बनेगी। प्रदेश में जल्द ही प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे।

प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पंचायत चुनाव में पार्टी ने 271 सीटें जीती हैं। 57 सीटों पर कांग्रेस दूसरे व 711 सीटों पर तीसरे स्थान पर रही है। उप चुनाव में भी कांग्रेस का शानदार प्रदर्शन रहा है। अब 840 ब्लाक, 8135 न्याय पंचायत और 59 हजार ग्राम सभाओं में भी कांग्रेस का संगठन मजबूती से काम कर रहा है। पार्टी गांव, किसान, नौजवान, कानून-व्यवस्था और महिला सुरक्षा के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी। इन मुद्दों पर सरकार की खामियों के खिलाफ कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है। मुख्यमंत्री का चेहरा पूछे जाने पर लल्लू ने प्रियंका वाड्रा के निर्देशन में चुनाव लड़ने व सीएम पर बोर्ड द्वारा फैसला लिए जाने की बात कही।

ढाई घंटे देरी से हुआ प्रियंका का वर्चुअल संबोधन

दो दिवसीय परिवर्तन का संकल्प, कांग्रेस ही विकल्प के प्रशिक्षण शिविर में पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा का वर्चुअल संबोधन ढाई घंटे देरी से शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि पार्टी अब युवाओं को अब ज्यादा मौका दे रही है कि पर युवा ये भी न भूले के वरिष्ठ नेताओं के सम्मान कोई कमी न आए। अगर हो सके तो वरिष्ठ कांग्रेसियों से राय लेने में भी गुरेज न किया जाए।

निकाली गई प्रभात फेरी

कांग्रेस ने गुरुवार की सुबबह चौपुला से प्रभात फेरी निकाली। जो कि बिहारीपुर से कोतवाली होते हुए पुराना बस अड्डा, नगर निगम होते हुए पटेल चौक से वापस चौपुला स्थित होटल पर समाप्त हुई। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वाजारोहण करके किया।

सुप्रिया श्रीनेत्र ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत्र ने प्रशिक्षण शिविर के दौरान कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का इंजन ही खराब है और ये लोग डिब्बा बदल रहे हैं। मंत्री बदलने से कुछ नहीं होना, जितना नुकसान होना था वह हो जाने की बात कही। छत्तीसगढ़ के कैबिनेट दर्जा प्राप्त सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश में सरकार लाने के लिए हर कार्यकर्ता के अंदर इच्छाशक्ति को जगाना होगा। सभी को अपना काम ईमानदारी से जमीनी स्तर पर करना होगा। राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने चुनाव के लिए कमर कस लेने की बात कही। प्रशिक्षण शिविर में पूर्व सांसद प्रवीण ऐरन, पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन, जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी, महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला, राज शर्मा, दिनेश दद्दा, जिया उर रहमान, कृष्णकांत शर्मा, कमलेश ठाकुर, नीतू शर्मा, सुनीता दूबे, पारस शुक्ला आदि मौजूद रहे।