हजारों रुपये बिजली बिल आने पर फूटा गुस्सा बिना मीटर रीडिंग लिए ही दो माह का एक साथ भेज दिया

0
111

अलीराजपुर । हजारों रुपये बिजली बिल आने पर फूटा गुस्सा बिना मीटर रीडिंग लिए ही दो माह का एक साथ भेज दिया हजारों रुपये बिल लोगों ने विद्युत मंडल मैं किया हंगामा

जोबट। बिना मीटर रीडिंग लिए ही दो माह का एक साथ भेज दिया हजारों रुपये बिल, लोगों ने विद्युत मंडल का घेराव कर जताया रो: बिजली विभाग की ओर से उपभोक्ताओं को बिजली के अधिक बिल भेजने पर जोबट के मोदीनगर
के लोग भड़क उठे। लोगों ने इसको लेकर विद्युत मंडल जोबट में बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष जताया। उपभोक्तओं ने आरोप लगाया कि पिछले कई माह से विभाग ने बिजली बिल ज्यादा से ज्यादा बिल भेज दिए है
समाज सेवक महादलित परिषद संघ के जिला अध्यक्ष सोहन डोडवे ने बिजली विभाग को इसके लिए जिम्मेदार बताते हुए बिजली बिल नहीं देने की बात कही।


उन्होंने बताया मोदी बस्ती मैं कुछ लोग मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। लॉकडाउन के बीच उनकी आर्थिक हालत बिल्कुल खराब हो गई। अभी भी जैसे-तैसे गुजर-बसर कर रहे हैं। ऐसे में वे हजारों रुपये बिल नहीं चुका सकते है


लोगों का यह भी कहना था कि विभाग की ओर से कोई मीटर रीडिग लेने नहीं आया। अधिकारियों ने कार्यालय में बैठकर बिल बना दिए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बिल नहीं ठीक किए गए तो वे बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंग

इस संबंध में बिजली विभाग एई राजाराम सोलंकी ने बताया कि पिछले कुछ माह से विभाग की बिल साइट ठप रहने से उपभोक्ताओं को बिल नहीं भेजे जा सके थे। अगर किसी को बिल ज्यादा भेजा गया है तो इसकी जांच कर ठीक किया जाएगा।..

जितेंद्र वर्मा की रिपोर्ट