मध्य प्रदेश में परिवहन मंत्री से बोले बस आपरेटर, किराया बढ़ाने की मंजूरी दें

0
248

भोपाल। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बस आपरेटरों को आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा कर वे जल्द उनकी मांगों का निराकरण करेंगे। उन्होंने अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा और परिवहन आयुक्त मुकेश जैन को निर्देश दिया कि बस आपरेटर की मांगों की वस्तुस्थिति से अवगत कराएं। मंत्रालय में बस आपरेटर संघ के पदाधिकारियों के साथ परिवहन मंत्री ने बैठक की। इस दौरान आपरेटरों ने बताया कि डीजल की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है। इस वजह से बसों का संचालन महंगा पड़ रहा है। वहीं, कोरोना काल में बसों का संचालन बंद रहा है। बस आपरेटरों ने मंत्री से किराया बढ़ाने और छह माह का टैक्स माफ करने की मांग की। परिवहन मंत्री ने कहा कि कोरोना की व्यथा किसी से छुपी नहीं है। हम आपकी विवशता को समझते हैं। बस आपरेटरों से उन्होंने कहा कि बसों के संचालन में कोरोना गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करें। कोई भी यात्री बिना मास्क के यात्रा नहीं करना चाहिए। बैठक में भोपाल, सागर, उज्जैन, धार और बुदनी के बस आपरेटर मौजूद थे।

‘गरीबों को भूखा नहीं रहने देंगे, सम्मान और राशन दोनों दे रहे हैं’

गरीबों को भूखा नहीं रहने देंगे। सम्मान के साथ राशन भी दे रहे हैं। यह बात भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मंगलवार को कही है। वे शिवाजी नगर की राशन दुकान पर हुए अन्न् महोत्सव के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। यहां उन्होंने गरीबों को राशन भी बांटा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि गरीबों को राशन के साथ सम्मान भी मिले, यही प्रधानमंत्री की परिकल्पना है। इस अवधारणा के अनुसार प्रदेश में अन्न् महोत्सव का कार्यक्रम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रदेश में प्रत्येक माह की सात तारीख को अन्न् उत्सव कार्यक्रम उचित मूल्य की दुकानों पर करते हैं। वे बोले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे और हितग्राहियों से बात भी की थी। इसमें भोपाल के एक लाख 60 हजार परिवारों को थैले में राशन दिया गया था। मंगलवार को हुए अन्न् महोत्सव में एक लाख 50 हजार परिवारों को अनाज वितरित किया गया है। बता दें कि भोपाल जिले में 447 दुकानों में कार्यक्रम हुआ है।