मध्यप्रदेश की एक ऐसी नगर पंचायत, जहां सभी पार्षद हुए निर्विरोध निर्वाचित

0
145

भोपाल: – प्रदेश में इन दिनों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चल रहे हैं, कई जगह देखने में आ रहा है कि मतदान होने से पहले ही कई प्रत्याशी निर्विरोध चुने जा रहे हैं ऐसा ही एक मामला सीहोर जिले से आ रहा है। जहां जिले की शाहगंज नगर पंचायत के सभी 15 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले की शाहगंज नगर पंचायत के सभी 15 पार्षद के निर्विरोध निर्वाचित होने पर वहाँ के नागरिकों को बधाई दी है।

बता दें कि इस बारें में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि यह प्रदेश की पहली नगर पंचायत है जहाँ सभी 15 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं अर्थात नगर पंचायत का निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न हो गया। मुख्यमंत्री चौहान ने निवास कार्यालय से मीडिया को जारी संदेश में यह बात कही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहली समरस नगर पंचायत होगी। शाहगंज की जनता ने सामंजस्य, समन्वय और समरसता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है। चौहान ने कहा कि चुनाव के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा वाले वातावरण के बीच शाहगंज ने समरसता का परिचय दिया है। इस समरस नगर पंचायत में विकास और जन-कल्याण के कार्य आदर्श स्वरूप में किए जाएंगे। इन कार्यों को पूर्ण करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी, शाहगंज का आदर्श विकास किया जाएगा।