कोरोना टीकाकरण में भारत ने अमेरिका को पछाड़ा, बना दुनिया का सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन करने वाला देश

0
103

नई दिल्ली। भारत विश्व में कोरोना वैक्सीन की सबसे ज्यादा डोज लगाने वाला देश बन गया है। भारत ने कोरोना टीकाकरण के मामले में अमेरिका को पछाड़ दिया है। अभी तक इस मामले में अमेरिका सबसे आगे था लेकिन भारत ने अमेरिका को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। ग्लोबल वैक्सीन ट्रैकर के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी तक कोरोना वैक्सीन की 32 करोड़ 36 लाख 63 हजार 297 डोज लागई जा चुकी हैं जबकि अमेरिका में 32 करोड़ 33 लाख 27 हजार 328 डोज लगी है। इस आधार पर भारत ने अमेरिका को टीकाकरण के मामले में पीछे छोड़ दिया है। भारत में इसी साल 16 जनवरी से टीकाकरण की शुरुआत हुई थी जबकि अमेरिका में पिछले साल 14 दिसंबर से टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था।

कोरोना टीकाकरण के मामले में तीसरे नंबर पर यूके है। यूके में अब तक 7 करोड़ 67 लाख 74 हजार 990 डोज लगाई जा चुकी हैं। चौथा नंबर आता है जर्मनी का, जहां पर 7 करोड़ 14 लाख 37 हजार 514 डोज लगाई जा चुकी है। फ्रांस में अभी तक कोरोना वैक्सीन की 5 करोड़ 24 लाख 57 हजार 288 डोज लगाई जा चुकी हैं। बात अगर इटली की करें तो यहां पर कोविड वैक्सी न की 4 करोड़ 96 लाख 50 हजार 721 डोज लगाई गई हैं।

भारत की इस उपलब्धि पर भाजपा नेता अमित मालवीय ने भी ट्वीट कर बताया है कि कोरोना टीकाकरण में अमेरिका को भारत ने पछाड़ दिया है। साथ ही उन्होंने एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें कई देशों के टीकाकरण के आंकड़ों की जानकारी है।

ब्रिटेन में सबसे पहले टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था। ब्रिटेन में सबसे पहले यानी पिछले साल 8 दिसंबर से टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था। इसी तरह इटली में पिछले साल 27 दिसंबर को टीककरण अभियान शुरू किया गया था। इसके अलावा जर्मनी में भी पिछले साल 27 दिसंबर को टीककरण अभियान शुरू किया गया था।